WhatsApp यूज़र्स जल्द एक अकाउंट को चला सकेंगे चार डिवाइसों पर


WhatsApp सभी चार या उससे कम डिवाइसों में डेटा सिंक करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी का उपयोग करेगा। हालांकि, WhatsApp उन यूज़र्स को मोबाइल डेटा का विकल्प भी दे सकता है, जिनके पास वाई-फाई कनेक्शन तो नहीं हैं।
WhatsApp फिलहाल एक डिवाइस में केवल एक व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने की देता है इजाज़त


फिलहाल व्हाट्सऐप एक डिवाइस पर देता है केवल एक अकाउंट चलाने की इजाज़त जल्द ही आप अपने WhatsApp अकाउंट को एक साथ चार डिवाइसों पर इस्तेमाल कर सकेंगे। ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया गया है, जिसमें इस नए फीचर की एक झलक देखने को मिलती है। हालांकि यह फीचर अभी भी विकसित ही किया जा रहा है और बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया जाना बाकी है। व्हाट्सऐप पर मल्टी-डिवाइस सपोर्ट पिछले कुछ समय से अफवाहों में बना रहा है। एक व्हाट्सऐप खाते को कई डिवाइस पर एक्टिवेट करने का एक सबूत हाल ही में बीटा वर्ज़न पर भी देखा जा चुका है।


WhatsApp Beta ट्रैकर WABetaInfo द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट के अनुसार, व्हाट्सऐप एक ही समय में चार डिवाइसों पर एक ही व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने वाले फीचर पर काम कर रहा है। ट्वीट के साथ साझा किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ऐप सभी चार या उससे कम डिवाइसों में डेटा सिंक करने के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी का उपयोग करेगा। हालांकि, WhatsApp उन यूज़र्स को मोबाइल डेटा का विकल्प भी दे सकता है, जिनके पास वाई-फाई कनेक्शन तो नहीं है, लेकिन वे कई डिवाइसों पर अपने एक ही अकाउंट का उपयोग करना चाहते हैं।